वो तब तक अपराजित रहे जब तक कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रेसलमैनिया में उनका मुकाबला जॉन सीना से नहीं हुआ। तब से रुसेव की अलग अलग दिशाओं में लगातार बुकिंग हो रही है। चोट से उबरने के बाद अब वो स्मैक डाउन लाइव पर अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सवाल यही है कि, उनकी वापसी कब होगी और वापसी पर उनके लिए क्या है ? कुछ हफ़्तों पहले, रुसेव ने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे जब उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही लौट आएंगे अगर उन्हें WWE चैंपियनशिप का एक मौका दिया जाये। हालांकि इस मौके का अभी भी हकीकत में बदलना बाकी है। रुसेव के लिए एक आईडिया यह भी हो सकता है कि मनी इन द बैंक में उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच की पिक्चर में शामिल कर लिया जाये। रुसेव का नजरिया यह हो सकता है कि 'अगर वे मुझे अनदेखा करने जा रहे हैं, तो मैं उनके लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं छोड़ सकता सिवाय मुझ पर ध्यान देने के'। रुसेव की भागीदारी संभावित रूप से इस मैच को खतरे में डाल सकती हैं और शेन मैकमोहन को नाराज कर सकती है।