रैसलमेनिया 34 को खत्म हुए कुछ ही हफ्ता हुआ है लेकिन हम WWE के अगले स्टेडियम शो की तैयारी में जुट गए हैं। यह एक ऐतिहासिक शो होने वाला हैं।
यहां पांच चौंकाने वाली चीज़ें हैं जो हम ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में देखना चाहते हैं:
#5 टाइटल शॉट
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच के विजेता को मिलने वाली ट्रॉफी दिखने में अच्छी है लेकिन हमें लगता है कि ऐसे भव्य इवेंट कुछ और दांव पर होना चाहिए था। बेशक, WWE इस मैच को स्पेशल बनने की हरसंभव कोशिश करेगी लेकिन हमें इस मैच और आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में कोई अंतर नजर नहीं आता।
इस मैच के विजेता को एक टाइटल शॉट देकर इस मैच स्पेशल बनाया जा सकता हैं। इसकी कोई घोषणा करने की जरूरत नहीं है। इस मैच के खत्म होने के बाद विंस मैकमैहन खुद स्टेज पर आकर मैच के विजेता को एक औपचारिक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच दे सकते हैं - संभवतः समरस्लैम के लिए।
#4 विमेंस मैच
WWE ने बहुत सारे कारणों की वजह से सऊदी अरब में होने वाले अपने शो के लिए किसी विमेंस मैच की घोषणा नहीं की है। लेकिन हमें लगता है कि ऐसा करके वह अपने विमेंस रेवोल्युशन को बढ़ने का एक बहुत बड़ा मौका गंवा रही हैं।
नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस को एक स्क्वॉश मैच में बुक कर WWE यह संकेत दे सकती है कि वह अपने विमेंस रोस्टर को मेंस रोस्टर के बराबर आंकती हैं।
#3 सीना का हील टर्न
रैसलमेनिया 34 में जॉनी सीना और अंडरटेकर को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखना एक ऐतिहासिक लम्हा हैं लेकिन इस मैच के नतीजे ने निराश किया।
सीना ट्रिपल एच को धेड़ कर अंडरटेकर और रूसेव के मैच में दखल दे सकते हैं जो न्यू जर्सी (रैसलमेनिया 35) में इन दोनों के मैच की नींव बन सकती हैं।
#2 किंग आॅफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल
रैसलमेनिया 34 में नाकामुरा का हील टर्न काफी मजेदार था लेकिन अब वक्त आ चुका है कि उनकी कायरता पर अमल किया जाए। जैद्दा में नाकामुरा एक बार फिर स्टाइल्स से भिड़ने वाले हैं। न्यू ऑरलिंस में इन दोनों के निराशाजनक मैच के बाद, फैन्स इस रिमैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खैर जो भी हो, नाकामुरा को यह मैच जीतकर WWE चैंपियन बनना होगा ताकि वह खुद को स्मैकडाउन के सबसे बड़े हील के रूप में प्रतिष्ठित कर सकें।
#1 दोस्ती में दरार
सेमी जैन और केविन ओवंस की दोस्ती काफी शानदार रही है और इसने इन दोनों को स्मैकडाउन का सबसे बड़ा और बेहतरीन हील बनाया हैं।
मेन रोस्टर में ओवंस की सफलता मुकाबले सालों से दबे रहने के बाद आखिरकार द अंडरडॉग को ओवंस को एलिमिनेट करते हुए देखना एक बेहतरीन लम्हा होगा।
लेखक - हैरी कैटल , अनुवादक - संजय दत्ता