#2 किंग आॅफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल
रैसलमेनिया 34 में नाकामुरा का हील टर्न काफी मजेदार था लेकिन अब वक्त आ चुका है कि उनकी कायरता पर अमल किया जाए। जैद्दा में नाकामुरा एक बार फिर स्टाइल्स से भिड़ने वाले हैं। न्यू ऑरलिंस में इन दोनों के निराशाजनक मैच के बाद, फैन्स इस रिमैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खैर जो भी हो, नाकामुरा को यह मैच जीतकर WWE चैंपियन बनना होगा ताकि वह खुद को स्मैकडाउन के सबसे बड़े हील के रूप में प्रतिष्ठित कर सकें।
Edited by Staff Editor