#1 आ सकते हैं NXT सुपरस्टार्स
Ad

पिछले कुछ हफ़्तों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि सर्वाइवर सीरीज़ खत्म होने के बाद WWE कंपनी में नए NXT सुपरस्टार्स को लाने की योजना बना रहा है। हालांकि NXT सुपरस्टार स्मैकडाउन और रॉ के मेन रोस्टर्स में WrestleMania के बाद जाते हैं लेकिन ख़बरों के अनुसार शायद इस बात WWE समय से पहले ही NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर्स में ले आएगा।
Ad
लेखक: केविन कूपर, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Ankit