#4 ऑथर्स और पेन (23 और 24)
पहली नज़र में, आप लोगों ने सोचा होगा कि इनकी उम्र 30 से आसपास होगी लेकिन इन दोनों की उम्र उससे काफी कम है।WWE में इस समय रैसलर्स की औसतन उम्र 30 साल के आसपास है लेकिन अब WWE के पास यंग रैसलर्स भी हैं। यह दोनों पुराने NXT चैंपियंस भी रह चुके हैं और अब उन्हें मेन रोस्टर में बुलाया गया है तो हम उम्मीद करते हैं कि यहां पर भी इन्हें उतनी ही सफलता मिलेगी।
Edited by Staff Editor