#2 एडम कोल (29)
एडम कोल ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है और वह अभी तक 30 साल के भी नहीं हुए हैं। वह 2 बार के ROH चैंपियन देख चुके हैं और वह पहले NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन भी हैं। उन्हें रैसलिंग करते हुए लगभग 10 साल हो चुके हैं और उन्होंने इस दौरान काफी कुछ किया है। उन्हें NXT में सफलता मिल चुकी है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि ऐसा मेन रोस्टर में भी होगा।
Edited by Staff Editor