#1 ड्रू मैकइंटायर (32)
जब इन्होंने अपने डेब्यू किया था तब उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी और इन्हें खुद विंस मैकमैहन ने चुना था। इन्हें सिर्फ 10 साल हुए हैं और वह अब सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। अगर WWE नए टैलेंट्स का सही से इस्तेमाल करे तो मैकइंटायर और कोल जैसे रैसलर्स अगले रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना बन सकते हैं। लेखक- सीन एंडरमैन, अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor