काफी सालों से WWE ने अपने गिमिक मुकाबलों का इस्तेमाल ज्यादा करके उनकी अहमियत खो दी है। WWE ने काफी सारे गिमिक मुकाबलो को पे-पर-व्यूज में बदल दिया। हालांकि, केवल रॉयल रम्बल इवेंट की अहमियत को ही WWE ने संभालकर रखा है। रॉयल रम्बल मैच एक ऐसा मैच था जिसका इस्तेमाल WWE ने ज्यादा नहीं किया। हालांकि, इस साल यह सब बदल चुका है और कंपनी ने रॉयल रम्बल इवेंट को सऊदी अरब में करवाने का फैसला लिया है।आइए जानें 5 चौंका देने वाले फैसले WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में ले सकती है।
#1 मिड कार्ड टाइटल्स ब्रांड स्विच करेंगे
2018 सुपरस्टार शेक-अप के दौरान फैंस को लगा कि WWE के मिड कार्ड बेल्ट्स ब्रांड चेंज करेंगे। लेकिन अचानक WWE ने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को वापस ब्लू ब्रांड और इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को रेड ब्रांड में रहने दिया। इन टाइटल्स का ब्रांड चेंज करने का कारण द मिज़ हैं। शायद WWE मिज़ को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाये रखना चाहती है ताकि मिडकार्ड डिवीजन को पुश मिले। वही जिंदर महल भी यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को वापस हासिल कर सकते हैं।
#2 ट्रिपल एच को हरा दें जॉन सीना
काफी लोगो को यह आइडिया उटपटांग लग रहा होगा। जब सीना को अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 34 में हराया था तब काफी लोग चौंक गए थे। हालांकि इस फैसले से WWE सीना और टेकर की फिउड को आगे तक बढ़ा सकती है। इसलिए सीना का ट्रिपल एच को लगातार 3 ऐटिट्यूड एडजस्टमेंट देकर हराने से इन दोनों की फिउड और अच्छी होगी।
#3 नाकामुरा लो-ब्लो देकर एजे स्टाइल्स पर जीत दर्ज करें
एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा एक ऐसा मैच था जिससे फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदे थी। फैंस को लगा था कि यह दोनों रैसलिंग किंगडम 10 में दिए गए मैच को दोहरा सकते है या फिर उससे भी ज्यादा अच्छा कर सकते हैं। इन दोनों का मैच काफी अच्छा रहा और मैच के बाद हमें नाकामुरा का एक हील टर्न भी देखने को मिला। नाकामुरा ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में लो-ब्लो लगाकर अपना पहला WWE टाइटल जीत सकते हैं।
#4 रुसेव के हाथों अंडरटेकर की हार
जब रुसेव को अंडरटेकर के साथ एक कास्केट मैच में डाल गया जब फैंस हैरान हो गए थे। रैसलिंग फैंस यह जानते थे कि रुसेव एक बार फिर से हारने वाले हैं। हालांकि, थोड़ी कॉन्ट्रोवर्सी से बाद WWE ने इस मैच में से रुसेव को हटाकर जैरिको को डाल दिया। आखिर में रुसेव को दोबारा इस मैच में डाला गया।
#5 लैसनर रिटेन करें अपना टाइटल
रैसलिंग फैंस अब लैसनर को यूनिवर्सल टाइटल लेकर घूमते देख थक चुके हैं। वही दूसरी तरह, फैंस रोमन रेंस को पुश मिलता देख थक चुके हैं। हालांकि इस साल, WWE में चौंका देने वाली बुकिंग की है और ऐसे में लैसनर अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं। पॉल हेमन ने कई बार यह कहा है कि बिना टाइटल ब्रॉक WWE में नही रहेंगे। बेटिंग ऑड्स के अनुसार मैच में रोमन की जीत होगी, लेकिन ऐसा लगता है कि WWE लैसनर का टाइटल किसी अन्य पे-पर-व्यू में ड्रॉप करवाएगी। लेखक- एवरन्द्रन अनुवादक- ईशान शर्मा