#2 ट्रिपल एच को हरा दें जॉन सीना
काफी लोगो को यह आइडिया उटपटांग लग रहा होगा। जब सीना को अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 34 में हराया था तब काफी लोग चौंक गए थे। हालांकि इस फैसले से WWE सीना और टेकर की फिउड को आगे तक बढ़ा सकती है। इसलिए सीना का ट्रिपल एच को लगातार 3 ऐटिट्यूड एडजस्टमेंट देकर हराने से इन दोनों की फिउड और अच्छी होगी।
Edited by Staff Editor