#4 रुसेव के हाथों अंडरटेकर की हार
जब रुसेव को अंडरटेकर के साथ एक कास्केट मैच में डाल गया जब फैंस हैरान हो गए थे। रैसलिंग फैंस यह जानते थे कि रुसेव एक बार फिर से हारने वाले हैं। हालांकि, थोड़ी कॉन्ट्रोवर्सी से बाद WWE ने इस मैच में से रुसेव को हटाकर जैरिको को डाल दिया। आखिर में रुसेव को दोबारा इस मैच में डाला गया।
Edited by Staff Editor