WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी के बारे में 5 आश्चर्यजनक तथ्य

5m1cwhp-imgur-1496344544-800

एक करिश्माई रहस्य के रूप में जैफ हार्डी ने प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है जिसकी शुरुआत 25 साल पहले उनके डेब्यू से हुई थी। अब जबकि वे 40 साल के होने वाले हैं तो उनकी अब तक की करियर यात्रा को फिर से देखना काफी दिलचस्प होगा। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कई सालों बाद जैफ को दोबारा WWE की रिंग में देखकर हर किसी को काफी अच्छा लग रहा है। जैफ ने अपनी पर्सनल लाइफ में चाहे जो भी किया हो लेकिन प्रोफेशनल रैसलिंग में लम्बे समय तक के लिए उन्होंने अपने निशान छोड़ दिए हैं। इसी कड़ी में आज जैफ हार्डी के बारे में यहां हम आपको कुछ बेहद ही चौंकाने वाली 5 बातें बताने जा रहे हैं।

Ad

# 1 कीथ डेविस

साल 1994 में, वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन बहुत ही मुश्किल भरे दौर से गुजर रहा था और आने वाले सालों में उसकी ये मुश्किलें और भी बढ़ती हुई नजर आ रही थीं। लगातार घटती हुई रेटिंग और मेन इवेंट के सुपरस्टारों की कमी के कारण कंपनी कुछ नया तलाशने में लगी थी। आख़िरकार, 1994 में ही हार्डी ने केवल 16 साल की उम्र में एक जॉबर के रूप में अपना WWE डेब्यू किया और तब उनका सामना रेजर रमोन से हुआ। उन्हें कीथ डेविस कहा जाता था क्योंकि रमोन से जिस जॉबर का सामना होना था उसका वास्तविक नाम यही था लेकिन बिल्कुल आखिरी क्षणों में उसने खुद को इस मुकाबले से बाहर खींच लिया। और मजेदार रूप से हार्डी ने इतनी कम उम्र में अपना डेब्यू कर लिया जो कि वास्तव में उनकी कम उम्र को देखते हुए अवैध था। # 2 पंक के साथ लगातार विवाद

youtube-cover
Ad

साल 2009 में, सीएम पंक और जैफ हार्डी को उस दशक का सबसे अच्छा रैसलिंग दुश्मन माना जाता था। दोनों, अपने वास्तविक जीवन के व्यक्तित्व को इस लड़ाई के समीकरण को और बेहतर बनाने के लिए लेकर आ गए जिसमें स्ट्रैट एज सीएम पंक के सामने डेथ डिफाइंग फ्री स्परिट जेफ को एक अच्छे व्यक्ति के रूप में दर्शाया गया। इस लड़ाई में वास्तविक जीवन के वीडियो को भी शामिल किया गया जिनमें से एक को आप ऊपर देख सकते हैं। इस वीडियो में जैफ काफी नशे में दिख रहे हैं और सीएम पंक को चुनौती दे रहे हैं और साथ ही यह भी दावा कर रहे हैं कि वे बेआवाजों की आवाज बने हैं। यह जबर्दस्ती का शामिल किया गया भाग है जो काफी असुविधाजनक और कुछ ऐसा है जिसका हम दोबारा कभी जिक्र नहीं करना चाहेंगे। # 3 द वोल्कानो (ज्वालामुखी) vc2hul6-imgur-1496344657-800 संगीत के बैकग्राउंड से जुड़ाव रखने वाले जैफ हार्डी बचपन से ही काफी क्रिएटिव थे। वास्तव में वे अपनी "कला और शिल्प" में इतने माहिर थे कि वे बताते हैं कि एक बार उन्होंने कृत्रिम ज्वालामुखी तक बना दिया था जो उनके घर से सामने के यार्ड में स्थित था। इसके बाद जैफ़ ने अपनी मोटोक्रॉस से उस ज्वालामुखी के ऊपर छलांग लगा दी थी - यह वही गाड़ी थी जो कई अलग अलग मौकों पर उनकी टूटी हुई हड्डियों का कारण बनी थी। इस तरह की चीजें ही जेफ के बारे में सही तौर पर बताती हैं - स्टंट करने की अनोखी प्रवृत्ति, जीवन को खुलकर और बिना डरे जीने की उनकी मानसिकता ही तो है। # 4 घर पर आग tpmtnrp-imgur-1496344757-800 साल 2009 की शुरुआत में जैफ़ और मैट हार्डी के बीच ऑन स्क्रीन झगड़ा दिखाया गया था जिसकी वजह से रॉयल रम्बल में जैफ़ WWE चैंपियनशिप हार गए थे। इससे पहले से ही मैट, जैफ़ की जिंदगी में परेशानियां खड़ी करते आ रहे थे जिसमें उनके घर को आग लगाना और गलती से जेफ़ के कुत्ते को मार देना शामिल था। सुनकर अजीब लगेगा कि यह घटना वास्तव में घटित हुई थी हालांकि इसका उद्देश्य वह नहीं था जिसका दावा मैट कर रहे थे। वास्तव में, मैट ही वो थे जिसने यह देखा था कि जेफ के घर में आग लगी हुई है। दुर्भाग्य से, जेफ़ के कुत्ते के आग में फसने की घटना सच थी और इस बात का खुलासा खुद जैफ़ ने किया था। # 5 टाइटल हॉल kw0duh9-1496344916-800 बहुत से लोग यह मानते हैं कि जैफ़ की बहुत सी बेवकूफियों के कारण उनका करियर उतना बेहतरीन नहीं रहा जितना हो सकता था। इसके बावजूद प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में वे जहां भी गए, उन्होंने काफी अच्छा काम किया - और हम यहां टाइटल्स की बात कर रहे हैं। लगभग सभी बड़े प्रमोशनों को मिलाकर जैफ़ के पास 25 चैंपियनशिप टाइटल हैं और WWE और TNA दोनों में ही वे वर्ल्ड टाइटल भी जीत चुके हैं। इसके अलावा पूर्व इंटरकांटिनेंटल और यूरोपियन चैंपियन रहने के साथ ही वो बहुत बार टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications