Ad
बहुत से लोग यह मानते हैं कि जैफ़ की बहुत सी बेवकूफियों के कारण उनका करियर उतना बेहतरीन नहीं रहा जितना हो सकता था। इसके बावजूद प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में वे जहां भी गए, उन्होंने काफी अच्छा काम किया - और हम यहां टाइटल्स की बात कर रहे हैं। लगभग सभी बड़े प्रमोशनों को मिलाकर जैफ़ के पास 25 चैंपियनशिप टाइटल हैं और WWE और TNA दोनों में ही वे वर्ल्ड टाइटल भी जीत चुके हैं। इसके अलावा पूर्व इंटरकांटिनेंटल और यूरोपियन चैंपियन रहने के साथ ही वो बहुत बार टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor