शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ कार्मेला की साफ जीत
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर का सामा कार्मेला के साथ हुआ। दिसंबर 2016 के बाद से ही कार्मेला ने पीपीवी में कोई भी सिंगल्स मैच नहीं लड़ा था। 1 साल से लंबे टाइम के बाद उनका सामना सिंगल्स मैच में शार्लेट से हुआ। शार्लेट ने मैच में कार्मेला को कड़ी चुनौती पेश की। कार्मेला हील हैं और उन्हें बिना किसी चीटिंग के क्लीन जीत हासिल की, जोकि वाकई में चौंकाने वाली बात थी। शार्लेट को क्लीन तरीके से हराने की बात फैंस की समझ से परे थी क्योंकि शार्लेट ने 1 महीने पहले ही रैसलमेनिया में असुका की स्ट्रीक तोड़ी थी।
Edited by Staff Editor