WWE चैंपियनशिप मैच की दुश्मनी में फिर लो ब्लो
फैंस एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी को ड्रीम मैच की तरह देख रहे थे, लेकिन WWE ने इस कहानी का सत्यानाश करके रख दिया। ना जाने WWE का कौन सा राइटर इस कहानी को लिख रहा है, रैसलमेनिया से लेकर बैकलैश में अब तक सिर्फ और सिर्फ लो ब्लो की चर्चा ही हुई है। बैकलैश पीपीवी में नाकामुरा और एजे स्टाइल्स ने हाथ से लो ब्लो मारा और आखिर में एक दूसरे को किक से लो ब्लो मारा। लो ब्लो लगने के बाद दोनों रिंग में पड़े रहे और 10 काउंट तक कोई नहीं उठा। रैफरी ने मैच को नो कॉन्टैस्ट के जरिए खत्म कर दिया। सच कहें, तो फैंस इस कहानी को देखकर पक गए हैं।
Edited by Staff Editor