#1 डैनियल ब्रायन का फ़ास्ट काउंट
Ad

मैच एक पर रैफरी दो, इसका सीधा अर्थ है कि ये मैच बड़े ही उबड़-खाबड़ रास्ते से अपनी मंज़िल को पहुंचेगा। आखिर WWE ने इसका अंत बहुत ही ज़बरदस्त किया जहां दोनो ही रेफ्रीज़ गलत नहीं लगे। एक तरफ शेन के पास ओवंस और जेन पर नाराज़ होने का कारण था, पर उसके लिए उन्हें बेईमानी नहीं करनी चाहिए थी, जब हील्स को 3 काउंट मिल गया था, तो वहीं ब्रायन को जल्दी काउंट करने की क्या ज़रूरत थी? वैसे नतीजा कुछ भी हो, 2018 में स्मैकडाउन और भी बेहतर होगा। लेखक: ब्रैंडन लैशर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor