रोड टू रैसलेमनिया की शुरुआत जो चुकी है और एक बार मंडे नाईट रॉ ने ये साबित कर दिखाया की वो स्मैकडाउन लाइव से बेहतर नहीं हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। शो की बुकिंग अजीब थी, थोड़े सरप्राइज थे और मुख्य इवेंट जिसमें गोल्डबर्ग थे वो बहुत छोटा था। ये पे पर व्यू एक आम मंडे नाईट रॉ की तरह लगा। इसमें रैसलमेनिया के पहले आखरी पे पर व्यू वाली कोई बात ही नहीं थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां पर हम फास्टलेन 2017 की कुछ चौंकानेवाली बातें सामने रखते हैं:
फिलर मैच
आप जानते है इस रविवार रात को क्या नहीं देखना चाहिए था ? आठ मिनट तक चला जिंदर महल का मैच। वो जॉबर हैं और इस मैच की कोई पूर्व घोषणा भी नहीं की गयी थी। मैं तो इस बात से हैरान रह गया कि रुसेव 10 मिनट तक चले मैच में 45 वर्षीय बिग शो से हार गए। क्या दो विदेशी हील्स को यहां पर हुए लम्बे मैच में हारने की ज़रूरत थी? इससे रिंग में मौजूद किसी भी रैसलर का कोई फायदा नहीं हुआ, तो क्या ऐसा करने की कोई ज़रूरत थी?
साशा बैंक्स ने नाया जैक्स को हराया
जब माइकल कोल ने नाया जैक्स के पे पर व्यू स्ट्रीक का जिक्र किया तब हमें समझ जाना चाहिए था कि यहां पर कुछ होनेवाला है। मैच से जैसी उम्मीद थी वैसा ही रहा। नाया जैक्स पुरे समय हावी दिखी। उन्होंने पहले साशा के सबमिशन पर किक आउट किया लेकिन उसके बाद उन्हें पिन कर दिया गया। WWE समय समय पर अंडरडॉग को इस तरह की जीत देते रही है। लेकिन फैटल फोर वे की और बढ़ते हुए ये निर्णय हैरान करनेवाला था। यहां पर नाया जैक्स को बडे जीत की ज़रूरत थी, साशा बैंक्स को नहीं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार
पिछले कुछ महीनों से ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ डिवीज़न के सबसे बड़े मॉन्स्टर साबित हुए हैं। उन्हें कंपनी का ऐसा मॉन्स्टर दिखाया गया है जिसपर कोई लगाम नहीं लगा सकता। वो एक ऐसे हील हैं जिनके साथ कंपनी पुरे साल 2017 की तैयारी कर सकती है। लेकिन फिर वो रोमन रेन्स के हाथों हार गए। WWE के दर्शकों ने रोमन का स्वागत वैसे ही किया जैसे अक्सर करती है। उन्होंने एक बार फिर दर्शकों के लिए अच्छा मैच दिया। लेकिन उनकी लगातार हो रही जीत से दर्शक उनसे ऊब चुके हैं। दोनों रैसलर्स में से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
फास्टलेन पर शार्लेट की PPV स्ट्रीक टूटी
आप चाहे शार्लेट के पे पर व्यू के 16-0 स्ट्रीक के बारे में कुछ भी सोचें, ये एक कमाल की स्ट्रीक थी। ऐसा लग रहा था कि रैसलमेनिया 33 पर बेली के हाथों हारने के पहले वो फास्टलेन पर बेली को हराकर ख़िताब वापस जीत लेंगी। हमे ऐसे नतीजे की कल्पना थी, लेकिन इसके होने की उम्मीद न के बराबर थी। लेकिन WWE ने रैसलमेनिया में पहले उनकी स्ट्रीक तोड़ने का निर्णय ले लिया। जिस तरह से रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ये मैच खत्म हुआ उससे हम हैरान रह गए। शार्लेट को ख़िताब के लिए हराने के लिए बेली और साशा दोनों ने हील का काम किया। हैरानी की बात ये है कि यहां पर किसी रैसलर ने दखल नहीं दिया। स्ट्रीक के टूटने के बाद आगे क्या होता है ये देखने लायक होगा।
गोल्डबर्ग ने 21 सेकंड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की
गोल्डबर्ग एक बड़े रैसलर हैं लेकिन उनके पे पर व्यू कुछ मिनटों से ज्यादा नहीं होता। ऐसे में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनाने पर हम बहुत हैरानी हुई। खासकर तब जब इस 50 वर्षीय रैसलर से पिछले 10 साल में कंपनी के लिए रैसलिंग नहीं की। इस मैच का सबसे चौंकाने वाला लम्हा आखिर में आया। जिस तरह से मैच खत्म हुआ हम सब उसे देखकर हैरान रह गए। मैच मजेदार था। केविन ओवन्स का रिंग के अंदर बाहर होते हुए गोल्डबर्ग को चिढाना रोचक रहा। लेकिन जैसे ही केविन ओवन्स, गोल्डबर्ग से रैसलिंग करने रिंग में पहुंचे तब क्रिस जैरिको ने वहां पहुंचकर ओवन्स को डिस्ट्रैक्ट कर दिया। क्या मैच जीतने के लिए गोल्डबर्ग को क्रिस जैरिको की ज़रूरत थी ?ऐसा इसलिए किया गया ताकि भविष्य में केविन ओवन्स और क्रिस जैरिको के बीच फ्यूड की शुरुआत की जा सके। इस डिस्ट्रैक्शन की मदद से गोल्डबर्ग ने 21 सेकंड के भीतर ही केविन ओवन्स को हरा दिया। ऐसा हम पहले भी देख चूके हैं, लेकिन इसे केविन ओवन्स पर होते देख हमे हैरानी हुई। केविन ओवन्स के पास ये ख़िताब पिछले छह महीनों से था और वो इसे उस रैसलर के हाथों हार गए जिसने पिछले दस साल में 5 मिनट से ज्यादा रैसलिंग नहीं की है। किसने सोचा था रैसलमेनिया 33 पर दो पार्ट टाइमर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। ये समझदारी वाला निर्णय था या नहीं इसका मुझे पता नहीं, लेकिन फास्टलेन का सबसे हैरान करने वाला लम्हा गोल्डबर्ग के नाम रहा। लेखक: ब्रैंडन लाशेर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी