साशा बैंक्स ने नाया जैक्स को हराया
जब माइकल कोल ने नाया जैक्स के पे पर व्यू स्ट्रीक का जिक्र किया तब हमें समझ जाना चाहिए था कि यहां पर कुछ होनेवाला है। मैच से जैसी उम्मीद थी वैसा ही रहा। नाया जैक्स पुरे समय हावी दिखी। उन्होंने पहले साशा के सबमिशन पर किक आउट किया लेकिन उसके बाद उन्हें पिन कर दिया गया। WWE समय समय पर अंडरडॉग को इस तरह की जीत देते रही है। लेकिन फैटल फोर वे की और बढ़ते हुए ये निर्णय हैरान करनेवाला था। यहां पर नाया जैक्स को बडे जीत की ज़रूरत थी, साशा बैंक्स को नहीं।
Edited by Staff Editor