गोल्डबर्ग ने 21 सेकंड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की
गोल्डबर्ग एक बड़े रैसलर हैं लेकिन उनके पे पर व्यू कुछ मिनटों से ज्यादा नहीं होता। ऐसे में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनाने पर हम बहुत हैरानी हुई। खासकर तब जब इस 50 वर्षीय रैसलर से पिछले 10 साल में कंपनी के लिए रैसलिंग नहीं की। इस मैच का सबसे चौंकाने वाला लम्हा आखिर में आया। जिस तरह से मैच खत्म हुआ हम सब उसे देखकर हैरान रह गए। मैच मजेदार था। केविन ओवन्स का रिंग के अंदर बाहर होते हुए गोल्डबर्ग को चिढाना रोचक रहा। लेकिन जैसे ही केविन ओवन्स, गोल्डबर्ग से रैसलिंग करने रिंग में पहुंचे तब क्रिस जैरिको ने वहां पहुंचकर ओवन्स को डिस्ट्रैक्ट कर दिया। क्या मैच जीतने के लिए गोल्डबर्ग को क्रिस जैरिको की ज़रूरत थी ?ऐसा इसलिए किया गया ताकि भविष्य में केविन ओवन्स और क्रिस जैरिको के बीच फ्यूड की शुरुआत की जा सके। इस डिस्ट्रैक्शन की मदद से गोल्डबर्ग ने 21 सेकंड के भीतर ही केविन ओवन्स को हरा दिया। ऐसा हम पहले भी देख चूके हैं, लेकिन इसे केविन ओवन्स पर होते देख हमे हैरानी हुई। केविन ओवन्स के पास ये ख़िताब पिछले छह महीनों से था और वो इसे उस रैसलर के हाथों हार गए जिसने पिछले दस साल में 5 मिनट से ज्यादा रैसलिंग नहीं की है। किसने सोचा था रैसलमेनिया 33 पर दो पार्ट टाइमर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। ये समझदारी वाला निर्णय था या नहीं इसका मुझे पता नहीं, लेकिन फास्टलेन का सबसे हैरान करने वाला लम्हा गोल्डबर्ग के नाम रहा। लेखक: ब्रैंडन लाशेर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी