#4 रैंडी ऑर्टन बने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
संडे को हमें ऑर्टन और रूड के बीच एक बढ़िया मैच देखने को मिला। यह मैच फैंस की सोच से भी ज्यादा बड़ा और काफी फिजिकल था। यह मैच रैंडी ऑर्टन के RKO मारने के बाद खत्म हुआ। काफी सारे फैंस इस मैच में रूड की हार को देखकर चौंक भी गए थे। बॉबी रूड एक बड़े सुपरस्टार को हराकर जीत सकते थे। हालांकि WWE की क्रिएटिव टीम ने ऑर्टन को इस पे-पर-व्यू में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने का फैसला लिया।
Edited by Staff Editor