#2 केविन ओवंस और सैमी जेन से शेन मैकमैहन ने छीना चैंपियनशिप जीतने का मौका
केविन ओवंस और सैमी जेन जब एक-दूसरे का मुकाबला कर रहे थे तभी ओवंस ने गलती से शेन पर हमला किया, जिसके बाद शेन ने ओवंस और जेन दोनों से ही WWE चैंपियनशिप मैच को जीतने का मौका छीन लिया। यह काफी चौंकाने वाला पल था। यह देखना होगा कि इन दोनों की दुश्मनी अब कहां तक जाती है। हम रैसलमेनिया के काफी करीब हैं और स्मैकडाउन के लीडर अभी भी यहां के 2 बड़े हील्स के साथ दुश्मनी में जुड़े हुए हैं।
Edited by Staff Editor