#1 असुका बनाम शार्लेट
लोग इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। असुका और शार्लेट इस समय कंपनी में मौजूद सबसे अच्छी फीमेल रैसलर्स हैं। WWE में पिछले कुछ सालों में विमेंस रैसलिंग को काफी बढ़ावा दिया गया है और इस बार के रैसलमेनिया में हमें बढ़िया विमेंस मैच देखने को मिलेगा। रूबी रायट और शार्लेट के बीच टाइटल मैच एक बढ़िया मैच था। मैच खत्म होने के बाद असुका खुद बाहर आईं और उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को रैसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज भी किया। आप लोगों ने शायद ही फैंस को किसी विमेंस मैच के लिए इतना उत्साहित होते हुए देखा होगा। लेखक- ब्रैंडन लैशर अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor