3- नेओमी का चैम्पियन बनना
Ad
नेओमी का WWE में सफल काफी दिलचस्प रहा है, उन्होंने शुरुआत ब्रोडस क्ले के बैकअप के तौर पर शुरू किया। उसके बाद उन्होंने ज्यादा रैसल करना शुरू किया, लेकिन कभी भी उन्हें मेन रोस्टर में वो पुश नहीं मिला। नेओमी ने पहली बार विमेन्स चैम्पियन बनाकर सबको चौंका दिया और क्राउड़ भी इससे काफी हैरान हुए और दर्शक "यू डिजर्व इट" चैन्ट करने लगे। अगर यह मेन इवेंट होता, तो इससे ज्यादा शोकिंग और कुछ नहीं हो सकता था।
Edited by Staff Editor