5- ब्रे वायट का WWE चैम्पियन बनना
Ad
आखिरकार इतने समय बाद ब्रे वायट WWE चैम्पियन बनने में कामयाब हुए। वो रैसलमेनिया में लगातार जॉन सीना, अंडरटेकर और द रॉक से हारने के बाद उन्हें उनका मौका मिला। वो कई फिउड में नज़र आए, लेकिन उनका जीत प्रतिशत काफी कम है और इसलिए उन्हें इस जीत की काफी जरूरत थी। क्राउड़ के लिए चौंकाने वाली बात थी कि यह जीत उन्हें क्लीन तरह से मिली और इसमें कोई भी बाहरी दखल नहीं था। एजे स्टाइल्स और जॉन सीना को क्लीन तरह से हराकर उन्होंने साबित किया कि वो बड़े मैच अपने दम पर जीत सकते हैं।
Edited by Staff Editor