WWE Backlash 2017 के 5 सबसे ज्यादा चौंकाने वाले पल

बैकलैश में WWE इतिहास के जिस चैंपियनशिप मैच के होने की संभावना नहीं थी, उसके चौंकाने वाले नतीजे की भी संभावना बहुत कम थी। क्या जिंदर महल लंबे वक्त तक चैंपियन बने रहेंगे? इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते लेकिन शिकागो के फैंस के लिए ये चौंकाने वाला पल जरूर था। ये एक यूनिक रात थी लेकिन उतनी ही अच्छी भी थी। क्योंकि बैकलैश ने कई लोगों को बहुत कुछ कहने के लिए दे दिया है। तो आइए जानते है बैकलैश के कुछ ऐसे ही चौंकाने वाले पल।

Ad

#डॉल्फ जिगलर ने फिर अपना अपमान सहन लिया

डॉल्फ जिगलर के लिए फिर से सॉरी कहना बनता है। नाकामुरा के डेब्यू मैच में उन्हें जीत मिली, और डॉल्फ जिगलर को फिर से बड़े पीपीवी में हार का सामना करना पड़ा। ये जिगलर के करियर का काफी दिक्कत महसूस करने वाला पल था।

youtube-cover
Ad

सबसे चौंकाने वाला पल बैकलैश में ये ही था की किस तरह जिगलर ने लगातार इस बड़े अपमान और हार को सहन कर लिया। पूरे मैच में जिगलर ने कंट्रोल किया था। लगातार वो जीत के करीब जा रहे थे। नाकामुरा की जीत पक्की थी लेकिन जिगलर ने पूरे मैच में अपना कंट्रोल बना के ऱखा था। जिगलर के फैंस के लिए ये काफी चौंकाने वाला पल था।

#पीपीवी में सैमी जेन की जीत

095_back_05212017kk_2017-73b52d803814aeb2a50a362cadc25672-1495430457-800

ये काफी सरप्राइज वाली बात थी लेकिन सैमी जेन इस समय WWE के सबसे प्यारे लूसर बन गए है। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन, और बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स को हरा दिया है। फैंस का उन्हें जबरदस्त सपोर्ट है। वैसे अगर कई बातों पर ध्यान दिया जाए तो उन्हें जीतना नहीं चाहिए था।लेकिन वो फैंस के सबसे प्यारे अंडरडॉग है। फैंस हमेशा उनके लिए चीयर करते है।

youtube-cover
Ad

बैरन कॉर्बिन मेन इवेंट के रास्ते में सही चल रहे थे और जेन ने भी पहले उनका रास्ता रोका था। लेकिन इस हिसाब से बैरन कॉर्बिन ने ये मैच जीतना चाहिए था लेकिन जब सच्चाई में जेन ने बैरन को अपना फिनिशिंग मूव मारकर हरा दिया तो ये सभी के लिए चौंकाने वाला पल था की ऐसे कैसे हो गया।

#वेलकमिंग कमेटी का जीतना

121_back_05212017hm_2508-9f3917fee55dc631a993b799f260f590-1495430496-800

कैसे फैंस का ये सवाल था की कैसे टमिना वेलकमिंग कमेटी का पार्ट हो सकती है। क्योंकि उन्होंने हाल ही में शो ज्वॉइन किया है। वो इस लायक अभी नहीं थी। सिक्स विमेन टैग टीम मैच में एक और सरप्राइज करने वाला पल सामने आया। नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच ने इस महीने काफी अच्छा काम किया था। और इस हिसाब से ये उम्मीद जताई जा रही थी कि यहां पर जो बड़े फेस है उनकी जीत होनी पक्की है लेकिन वेलकमिंग कमेटी की जीत हो गई।

youtube-cover
Ad

चौंकाने वाली बात वहां पर रही जब बैकी लिंच को पिन मिला लेकिन स्टोरीलाइन के हिसाब से कुछ और ही था। ये सरप्राइज था कि कार्मेला और नटालिया पीपीवी में जीत गई। उधर शार्लेट को भी इस अपमान को सहना पड़ा ? ये एक सबसे बड़ा चौंकाने वाला पल था।

#यूएस टाइटल मैच का खत्म होना

150_back_05212017ej_2285-1b444a6c39d1c97d939a4cc822d83393-1495430541-800

इसमें कोई हैरानी नहीं थी कि ये रात एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के मैच की थी। इनके बीच बहुत अच्छा मुकाबला और सबसे नया मुकाबला था। उम्मीद लोगों को ये ही थी की केविन ओवंस यहां पर अपना टाइटल बचा लेंगे। लेकिन ये मैच जैसे खत्म होना चाहिए वैसे नहीं हुआ। WWE में आपने ऐसा कम ही देखा होगा। यूनिक काउंट आऊट के जरिए इस मैच का अंत हुआ।

youtube-cover
Ad

ये मैच शुरू से काफी अच्छा चल रहा था। एजे ने स्टाइल क्लैश एनाउंस टेबल पर केविन ओवंस को दिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो सभी ने देखा। एजे स्टाइल्स टेबल पर पड़े कुछ वायर से उलझ गए। और इसके बाद यूनिक काउंट आउट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिस तरीके से इस मैच का अंत हुआ उसे देखकर लग रहा है की मनी इन द बैंक में इनके बीच रीमैच होगा।

#जिंदर महल का चैंपियन बनना

210_back_05212017kk_4938-b6e91ca6f6a95a28037f8bcb45a9358d-1495430574-800

जब जिंदर नंबर वन कंटेंडर बने थे तो सभी के दिमाग में ये ही सवाल था की ऐसा क्यों हुआ? इस चीज पर सभी ने सवाल खड़े किए थे। लेकिन अब जिंदर महल ने सच्चाई में चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। सबसे खास बात ये रही है कि उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराया है। जो कि जिंदर महल को और खास बनाता है। इस मैच को बहुत अच्छे से बुक किया गया था। क्राउड ने भी इसे पसंद किया। और रैंडी ऑर्टन ने सिंह ब्रदर्स को भी सही तरीके से पीटा। इन सब में जिंदर महल को एडवांटेज मिल गया। और उन्होंने रैंडी को अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। इसके बाद वो सभी को चौंकाते हुए नए चैंपियन बन गए। जिंदर महल का जितना जल्दी चैंपियन बनना और उतनी ही जल्दी गंवाना। इस पर सभी ने अब सभी ने सवाल खड़े कर दिए है। क्या ऐसा होगा की जल्दी ही जिंदर चैंपियनशिप गंवा देंगे। और ये भी फिर चौंकाने वाली बात होगी। अब ये जिंदर और स्मैकडाउन राइटिंग टीम के हाथों में है कि वो आगे कितने चौंकाने वाले पल फैंस के सामने रखते है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications