#वेलकमिंग कमेटी का जीतना
Ad
कैसे फैंस का ये सवाल था की कैसे टमिना वेलकमिंग कमेटी का पार्ट हो सकती है। क्योंकि उन्होंने हाल ही में शो ज्वॉइन किया है। वो इस लायक अभी नहीं थी। सिक्स विमेन टैग टीम मैच में एक और सरप्राइज करने वाला पल सामने आया। नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच ने इस महीने काफी अच्छा काम किया था। और इस हिसाब से ये उम्मीद जताई जा रही थी कि यहां पर जो बड़े फेस है उनकी जीत होनी पक्की है लेकिन वेलकमिंग कमेटी की जीत हो गई।
Ad
चौंकाने वाली बात वहां पर रही जब बैकी लिंच को पिन मिला लेकिन स्टोरीलाइन के हिसाब से कुछ और ही था। ये सरप्राइज था कि कार्मेला और नटालिया पीपीवी में जीत गई। उधर शार्लेट को भी इस अपमान को सहना पड़ा ? ये एक सबसे बड़ा चौंकाने वाला पल था।
Edited by Staff Editor