#यूएस टाइटल मैच का खत्म होना
Ad
इसमें कोई हैरानी नहीं थी कि ये रात एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के मैच की थी। इनके बीच बहुत अच्छा मुकाबला और सबसे नया मुकाबला था। उम्मीद लोगों को ये ही थी की केविन ओवंस यहां पर अपना टाइटल बचा लेंगे। लेकिन ये मैच जैसे खत्म होना चाहिए वैसे नहीं हुआ। WWE में आपने ऐसा कम ही देखा होगा। यूनिक काउंट आऊट के जरिए इस मैच का अंत हुआ।
Ad
ये मैच शुरू से काफी अच्छा चल रहा था। एजे ने स्टाइल क्लैश एनाउंस टेबल पर केविन ओवंस को दिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो सभी ने देखा। एजे स्टाइल्स टेबल पर पड़े कुछ वायर से उलझ गए। और इसके बाद यूनिक काउंट आउट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिस तरीके से इस मैच का अंत हुआ उसे देखकर लग रहा है की मनी इन द बैंक में इनके बीच रीमैच होगा।
Edited by Staff Editor