#जिंदर महल का चैंपियन बनना
जब जिंदर नंबर वन कंटेंडर बने थे तो सभी के दिमाग में ये ही सवाल था की ऐसा क्यों हुआ? इस चीज पर सभी ने सवाल खड़े किए थे। लेकिन अब जिंदर महल ने सच्चाई में चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। सबसे खास बात ये रही है कि उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराया है। जो कि जिंदर महल को और खास बनाता है। इस मैच को बहुत अच्छे से बुक किया गया था। क्राउड ने भी इसे पसंद किया। और रैंडी ऑर्टन ने सिंह ब्रदर्स को भी सही तरीके से पीटा। इन सब में जिंदर महल को एडवांटेज मिल गया। और उन्होंने रैंडी को अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। इसके बाद वो सभी को चौंकाते हुए नए चैंपियन बन गए। जिंदर महल का जितना जल्दी चैंपियन बनना और उतनी ही जल्दी गंवाना। इस पर सभी ने अब सभी ने सवाल खड़े कर दिए है। क्या ऐसा होगा की जल्दी ही जिंदर चैंपियनशिप गंवा देंगे। और ये भी फिर चौंकाने वाली बात होगी। अब ये जिंदर और स्मैकडाउन राइटिंग टीम के हाथों में है कि वो आगे कितने चौंकाने वाले पल फैंस के सामने रखते है।