WrestleMania 33 के 5 सबसे ज्यादा चौंकाने वाले पल

shane-1491234880-800

रैसलमेनिया 33 के शानदार शो का अंत हो चुका है। ऑरलैंडो में हुआ यह शो काफी लंबा था, लेकिन यह शो सबसे लिए एक यादगार शो के रुप में जाना जाएगा। रैसलमेनिया 33 का यह शो 7 घंटे तक चला, जिसमें हमें कई शानदार चीजें देखने को मिली। रैसलमेनिया के इस शो पर कई दिलचस्प बुंकिग के साथ, चौंकाने वाली वापसी और संभावित रुप से सबसे बड़ी फेयरवल भी देखी गई। हमें लगता है कि WWE के बाकी शो की तरह इस शो में भी कई शानदार चीजें देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर कई मौकों पर कुछ हैरान कर देने वाले पल भी आए। वैसे तो इस रैसलमेनिया पर कई चौंकाने वाले पल आए, लेकिन अगर हम उन सारे पलों को आपको बताने की कोशिश करेंगे तो शायद समय इसकी इजाजत नहीं देगा, तो इसलिए हम आपके लिए रैसलमेनिया 33 के 5 सबसे ज्यादा चौंकाने वाले पल लेकर आए हैं।

कार्ड पर शेन मैकमैन का बेस्ट मैच

शेन मैकमैहन के पास रैसलमेनिया पर अपना प्रदर्शन सीमित अनुभव से ज्यादा दिखाने की है। शेन के विंस मैकमैहन, एक्स-पैक और यहां तक अंडरटेकर के साथ कई यादगार मैच देखने को मिले है। शेन के लिए यह स्थान थोड़ा क्रेजी है लेकिन उन्हें यह स्थान हमेशा दिया जाता है। रैसलमेनिया 33 पर जब कंपनी ने एजे स्टाइल्स के उनका मैच बुक किया तो हमें लगा कि यह सही नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण एजे कंपनी के टॉप रैसलर हैं तो वही शेन की उम्र उन्हें इस मैच की इजाजत नहीं देती है, लेकिन रैसलमेनिया 33 पर जब यह मैच हुआ तो शेन मैकमैहन ने सभी को चौंकाते हुए इस मैच को एक शानदार मैच बना दिया। रैसलिंग की तकनीक के हिसाब से यह मैच बहुत अच्छा था और शेन ने शानदार प्रर्दशन किया। शेन ने मैच के दौरान कई शानदार जंप मारी, हम कह सकते हैं कि एक एक 20 मिनट का शानदार मैच था, और इस मैच ने शो की धमाकेदार शुरुआत की।

यंग टैंलेट के ऊपर दिग्गजों को मौंका

brock-1491234912-800

रैसलमेनिया 33 की शुरुआत से पहले फैंस को सबस ज्यादा समस्या इस बात से थी कि कंपनी ने यंग टैलेंट की जगह दिग्गजों को मौका दिया, और इनमें से कुछ दिग्गज जो पार्ट-टाइमर थे और उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मौका मिला, तो वहीं दूसरी ओर फुल-टाइमर रैसलर को दरकिनार कर दिया। लेकिन जब इस शो को देखते हैं तो आप कहते हैं कि कैसे 47 वर्षीय शेन मैकमैहन के साथ एक शानदार मैच दिया। 47 साल के ट्रिपल एच और 52 साल के अंडरटेकर इनकी फिउड भी किसी से कम नहीं थी। 50 साल के गोल्डबर्ग ने 39 साल के ब्रॉक रैसलर के साथ एक शानदार मैच दिया। हमें लगता इन मैचों के बाद किसी भी फैंस को यह शिकायत नहीं होगी कि यंग टैलेंट पार्ट-टाइमर रैसलर से बेहतर होंगे।

ब्रे वायट की हार

orton-1491234947-800 (1)

रैसलमेनिया 33 पर ब्रे वायट की हार के बाद हमें उनके लिए काफी बुरा लग रहा है। हमें लगता है कि WWE में इस समय ब्रे वायट सबसे दिलचस्प कैरेक्टर के रुप में हैं। एलिमनेशन चैंबर पर उनकी WWE टाइटल जीत उनके आगे बढ़ने का एक रास्ता था। लेकिन रैसलमेनिया पर रैंड़ी ऑर्टन के खिलाफ उनकी हार के बाद उनकी सारी मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है। हमें लगता है कि यह काफी चौंकाने वाला पल था, क्योंकि यहां पर सबको ब्रे वायट की जीत की उम्मीद थी।

हार्डी बॉयज की वापसी

hardy-1491235099-800

रैसलमेनिया पर अगर सबसे चौंकाने वाली वापसी अगर किसी की हुई है तो वह हैं हार्डी बॉयज, लगभग 7 साल बाद हार्डी बॉयज ने WWE में वापसी की है। रैसलमेनिया 33 से पहले हमें पूरी उम्मीद थी कि हार्डी बॉयज WWE में जरुर वापसी करेंगे। रैसलमेनिया पर आप बहुत कम ही वापसी देखते हैं लेकिन रैसलमेनिया 33 पर हार्डी बॉयज की वापसी शानदार रही, रैसलमेनिया पर वापसी के बाद हुए टैग-टीम मैच में उन्होंने सबको चौंकाते हुए जीत हासिल की। हम उम्मीद करते हैं कि हार्डी बॉयज की वापसी के टैग-टीम डिवीजन को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।

अलविदा अंडरटेकर

545_wm33_04022017rf_9662-67c3b378a0896fb493fae9dd1c048d0b-1491235127-800 (1)

रैसलमेनिया 33 अगर जाना जाएगा तो शायद अंडरटेकर के लिए, जी हां रैसलिंग जगत के सबसे महान रैसलर अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस के साथ हार के बाद रैसलिंग से रिटायरमेंट ले ली। फैंस के लिए वाकई यह काफी भावुक पल था औऱ शायद अंडरटेकर के लिए भी, लेकिन एक चीज हम कहना चाहेंगे कि शायद इस मैच में अगर अंडरेटकर की जीत होती है तो यह एक और शानदार पल हो सकता था। इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस कंपनी के एक प्रतिभाशाली रैसलर है लेकिन अंडरटेकर के स्तर के बराबर उन्हें आने में अभी वक्त मिलेगा।