WWE Battleground में हुई 5 चीजें जिन्हें देखकर हर कोई हैरानी में पड़ गया

f60dd-1500878442-800

WWE स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड फिलाडैल्फिया में हुआ। इस पीपीवी की शुरुआत शानदार अंदाज़ में हुई और अंत भी अच्छा हुआ। लेकिन शो में काफी प्रॉब्लम भी नज़र आईं। हमें काफी चीप फिनश, 50-50 बुकिंग और लम्बे मुकाबले देखने को मिले। हालांकि शो में कुछ चौंकाने वाले मोमेंट्स भी रहे जिसकी फैंस को बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी। आइये नज़र डालते हैं WWE Battleground 2017 के पांच चौंका देने वाले मोमेंट्स पर:

एडन इंग्लिश की जीत

एडन इंग्लिश ने WWE सिस्टम में पिछले पांच सालों में काफी मेहनत की है लेकिन उन्हें सफलता काफी कम मौकों पर ही मिल पाई है। टाय डिलिंजर के खिलाफ मुकाबले में भी उनके हारने की उम्मीद की जा रही थी। टीवी पर काफी कम नज़र आने वाले इंग्लिश को बैटलग्राउंड जैसे बड़े पीपीवी में जीत मिलना उनके करियर के लिए काफी अच्छा है। इस मैच में इंग्लिश ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह टैलेंटेड परफ़ॉर्मर जीत का हकदार था।

संदेहजनक फिनिश

bc93b-1500878622-800

इस पीपीवी में काफी बुकिंग निर्णय अजीब थे और कुछ मैचों का मज़ा खराब फिनिश के वजह से किरकिरा हो गया। सैमी ने माइक कनेलिस को उनके पीपीवी डेब्यू में हराया। बैरन कॉर्बिन ने भी अपने मैच को एक लो-ब्लो से खत्म किया , लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मैच एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच का रहा। रेफरी को मैच में नॉकआउट कर दिया गया था लेकिन वह ओवंस के लिए थ्री काउंट करने के लिए वापस आए। दोनों रैसलर्स का कन्धा मैट पर था लेकिन उसे इग्नोर कर दिया गया और पिन को काउंट किया गया। मैच का रीप्ले भी ठीक तरह से नहीं दिखाया गया।

नटालिया की जीत

287e2-1500878766-800

बैटलग्राउंड में समरस्लैम में विमेंस टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 5 वे मैच हुआ। इस मैच में शार्लेट, टैमिना, बैकी लिंच, नटालिया और लाना आमने-सामने थी। लेकिन सभी को चौंकाते हुए नटाल्या ने ये मैच जीत लिया।यानि की अब वो समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए नेओमी का सामना करेंगी। मैच की शुरूआत में किसी ने ये नहीं सोचा था कि नटालिया ये मैच जीत जाएंगी। ये एक अचंभित करने वाला नतीजा था। फैंस ने सोचा था कि शार्लेट ये मुकाबला जीतेंंगी। मैच के अंत में भी नटालिया के साथ शार्लेट बची थी। लेकिन नटाल्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ये मैच जीत लिया।

ज़ेवियर वुड्स रहे स्टार

a2cd9-1500878873-800

2005 से रैसलिंग करियर की शुरुआत करने वाले वुड्स को WWE में रिंग के अंदर ज्यादा सफलता नहीं मिली है। वह माइक के साथ भी बेहतरीन है और न्यू डे के लिए बड़ा रोल निभाते हैं। लेकिन रविवार को उन्होंने रिंग में कमाल दिखाया। उसोज़ और न्यू डे के बीच मैच इवेंट का हाइलाइट रहा। वुड्स ने इस मैच में कुछ शानदार मूव्स दिखाए और उनके हाई फ्लाइंग मूव ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हमें उम्मीद है की वह आगे भी वह फैंस को एंटरटेन करना जारी रखेंगे।

मेन इवेंट में ग्रेट खली का दखल

3d590-1500879084-800

लगभग 10 साल बाद हो रहे पंजाबी प्रिजन मैच में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का सामना हुआ। मैच का दिलचस्प नजारा तब सामने आया जब द ग्रेट खली ने एंट्री की और रैंडी को पर वार किया जिसकी बदौलत जिंदर ने अपना टाइटल डिफेंड किया। खली ने वापसी कर इस पीपीवी में चार चांद लगा दिए। मैच के अंत में किसी ने सोचा भी नहीं होगा की वो आएंगे। और उन्होंने जिंदर महल के चैंपियन बनने में सहायता की। 10 साल पहले खली ने बतिस्ता के खिलाफ पंजाबी प्रिजन मैच लड़े थे। लेकिन खली हार गए थे। आज उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया और जिंदर महल को चैंपियन बना दिया। लेखक: ब्रैंडन लैशर, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications