नटालिया की जीत
बैटलग्राउंड में समरस्लैम में विमेंस टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 5 वे मैच हुआ। इस मैच में शार्लेट, टैमिना, बैकी लिंच, नटालिया और लाना आमने-सामने थी। लेकिन सभी को चौंकाते हुए नटाल्या ने ये मैच जीत लिया।यानि की अब वो समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए नेओमी का सामना करेंगी। मैच की शुरूआत में किसी ने ये नहीं सोचा था कि नटालिया ये मैच जीत जाएंगी। ये एक अचंभित करने वाला नतीजा था। फैंस ने सोचा था कि शार्लेट ये मुकाबला जीतेंंगी। मैच के अंत में भी नटालिया के साथ शार्लेट बची थी। लेकिन नटाल्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ये मैच जीत लिया।
Edited by Staff Editor