मेन इवेंट में ग्रेट खली का दखल
लगभग 10 साल बाद हो रहे पंजाबी प्रिजन मैच में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का सामना हुआ। मैच का दिलचस्प नजारा तब सामने आया जब द ग्रेट खली ने एंट्री की और रैंडी को पर वार किया जिसकी बदौलत जिंदर ने अपना टाइटल डिफेंड किया। खली ने वापसी कर इस पीपीवी में चार चांद लगा दिए। मैच के अंत में किसी ने सोचा भी नहीं होगा की वो आएंगे। और उन्होंने जिंदर महल के चैंपियन बनने में सहायता की। 10 साल पहले खली ने बतिस्ता के खिलाफ पंजाबी प्रिजन मैच लड़े थे। लेकिन खली हार गए थे। आज उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया और जिंदर महल को चैंपियन बना दिया। लेखक: ब्रैंडन लैशर, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor