WWE Extreme Rules 2017: 5 चौंकाने वाले लम्हें

064_rules_06042017mm_1245-c3e53191867f3350242fb844abe9ae8a-1496637246-800

मुझे हैरानी हो रही है कि मैंने "द बॉल्स ऑफ फायर" नाम का पे पर व्यू देखा, क्या मैं 1950 के दौर में हूँ? इस बार के रॉ के पे पर व्यू एक्सट्रीम रूल्स बाल्टिमोर से दिखाया गया। ये शो न तो बहुत अच्छा था और ना ही बहुत खराब था। लेकिन इसके कई मैचेस मजेदार थे। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम यहां पर शो पर हुई हैरान करने वाले लम्हों का जिक्र करेंगे:


#5 डीन एम्ब्रोज़ डिसक्वालीफाई नहीं हुए

"एक्सट्रीम रूल्स" पर डिसक्वालिफिकेशन की शर्त रखना मूर्खता थी। लेकिन इस मजेदार मैच के दौरान द मिज़ द्वारा डीन एम्ब्रोज़ को डिसक्वालीफाई करने के तरीके को देखकर मजा आया। मुझे सबसे ज्यादा मजा तब आया जब मिज़ ने अपनी पत्नी को उन्हें थप्पड़ मारने बोला। ख़िताब जीतने का ये अनोखा तरीका है। मैच का अंत मजेदार था और इसे लेकर दर्शकों की राय बंटी होंगी। रेफरी को भी हैरानी हुई होगी कि डीन अचानक उनसे आकर कैसे टकरा गए। इसके बाद रेफरी ने थोड़ा ड्रामा करते हुए डीन को डिसक्वालीफाई घोषित कर दिया, लेकिन इसमें देरी हुई। इस वजह से द मिज़ ने साफ मैच जीत लिया। इस मैच के बिल्ड अप के दौरान डिसक्वालिफिकेशन की शर्त नहीं रखनी चाहिए थी।

#4 बेली का किरदार कमज़ोर था

099_rules_06042017mm_1974-55c73fdf1675f0d0ea52155029ebb8ee-1496637279-800

शो की रात महिलाओं के ख़िताबी मैच ने सभी को निराश किया। मैच का बिल्ड अप था कि बेली एक्सट्रीम रूल्स के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद रॉ का एक बेहद खराब सेगमेंट हुआ। ऊपर से बेली ने इसे और मज़ाकिया बना दिया। मैच के पहले एलैक्सा ब्लिस ने जो जो कहा था वो सब सही हुआ। यहां पर बेली के किरदार का क्या अर्थ था? वो केंडो स्टिक मैच का हिस्सा थी लेकिन केंडो स्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहती थी। ये अजीब बात थी और इससे उनका किरदार कमज़ोर होता दिखा। NXT वाली बेली और मुख्य रॉस्टर वाली बेली में फर्क दिखने लगा है। एलैक्सा ब्लिस ने जैसा कहा बेली वैसी ही निकली और ये अच्छी बात नहीं है।

#3 टैग टीम मैच का अंत

136_rules_06042017mm_2732-f6d03e6c7ac5aa91b6b582850ea360e2-1496637315-800

मुझे ये देख कर खुशी हुई कि टैग टीम टाइटल मैच का अंत नो पिन फॉल से हुआ। स्टील केज जैसा मैच में इस तरह का अंत हमेशा निराश करते हैं। ये मैच बिल्कुल एक स्टैंडर्ड मैच था और यहां पर हम जैफ हार्डी द्वारा जम्प देखना चाहते थे। लेकिन जैफ गलतियां करना कब छोड़ेंगे ? यहां पर मैच के पहले ये शर्त नहीं बताई गई थी कि टीम के दोनों सदस्यों को केज के बाहर जाना होगा। ये शर्त हैरान करने वाला था। जैफ केज के बाहर से मैट को मार खाते देख रहे थे। इससे किसी को कैसे फायदा होगा ? मैच का अंत हैरान करने वाला और थोड़ा अजीब था। जैफ वापस केज में उतरें और अपने भाई को उठाकर केज के बाहर ले गए। वहीं शेमस और सिजेरो को धीरे धीरे उठकर रिंग के बाहर जाना था। ये सही नहीं लगा और इसके पीछे कोई मतलब दिखा। ये नियम देखकर दर्शक भी हैरान बैठे थे।

#2 ऑस्टिन एरीज की हार

179_rules_06042017jg_4180-5da7902feb330c44bd1d0d8cd5713d4a-1496637359-800

205 लाइव शो पर ऑस्टिन एरीज सबसे लोकप्रिय अच्छे रैसलर हैं। पिछले तीन पे पर व्यू से ऑस्टिन एरीज और नेविल के फ्यूड ने क्रूजरवेट डिवीज़न का स्तर बढ़ा दिया। नेविल ने पिछले दो मैच गलत ढंग से जीते थे और उम्मीद थी कि यहां पर एरीज की जीत होगी। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और कई हैरान करने वाले लम्हें देखने मिले। मैच का अंत दिलचस्प था जहां नेविल ने एरीज के पीठ पर रेड एरो चुभोते हुए जीत दर्ज की। इसके बाद एरीज के टैप करने का अर्थ बना। मुझे यहां पर इस बात को लेकर हैरानी हो रही है कि एरीज लगातर तीन पे पर व्यू से हार रहे हैं। अब उनके लिए एक और ख़िताबी मैच का क्या मतलब। अब 205 डिवीज़न में क्या होगा?

#1 समोआ जो मुख्य इवेंट जीत गए

189_rules_06042017ej_4465-3bd14619fc4fa578fe2d33668308fa07-1496637398-800

पांच रैसलर्स के बीच हुआ ये मुख्य इवेंट एक दिलचस्प मैच था। इस तरह के मैच में सभी रैसलर्स अपने हिसाब से लड़ते हुए मैच को गति दे सकते हैं। मैच के दौरान हमने जोड़ियाँ बनते हुए भी देखें। ब्रे वायट और समोआ जो ने मिलकर एक टीम की तरह काम किया। इस मैच में सभी रैसलर्स के प्रदर्शन को देखते हुए हम कह सकते हैं कि मुक़ाबला बेहद दिलचस्प था। मैच के पहले मैंने अफवाहें सुनी थी कि यहां समोआ जो कि जीत होगी, लेकिन इसे सच मे होते देखते हुए हैरानी हुई। रॉ के शफल होते समय कहीं न कहीं समोआ जो खो से गए थे और उन्हें वापस इक्कठा देखकर हमे हैरानी तो हुई ही इसके साथ साथ हमें खुशी भी हुई। मेरे लिए ये हैरान करने वाला "ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर" मिला जुला रहा। यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिये समोआ जो, ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं। इससे मैच की बुकिंग में कुछ नयापन देखने मिल रहा है।