#4 बेली का किरदार कमज़ोर था
शो की रात महिलाओं के ख़िताबी मैच ने सभी को निराश किया। मैच का बिल्ड अप था कि बेली एक्सट्रीम रूल्स के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद रॉ का एक बेहद खराब सेगमेंट हुआ। ऊपर से बेली ने इसे और मज़ाकिया बना दिया। मैच के पहले एलैक्सा ब्लिस ने जो जो कहा था वो सब सही हुआ। यहां पर बेली के किरदार का क्या अर्थ था? वो केंडो स्टिक मैच का हिस्सा थी लेकिन केंडो स्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहती थी। ये अजीब बात थी और इससे उनका किरदार कमज़ोर होता दिखा। NXT वाली बेली और मुख्य रॉस्टर वाली बेली में फर्क दिखने लगा है। एलैक्सा ब्लिस ने जैसा कहा बेली वैसी ही निकली और ये अच्छी बात नहीं है।
Edited by Staff Editor