#3 टैग टीम मैच का अंत
मुझे ये देख कर खुशी हुई कि टैग टीम टाइटल मैच का अंत नो पिन फॉल से हुआ। स्टील केज जैसा मैच में इस तरह का अंत हमेशा निराश करते हैं। ये मैच बिल्कुल एक स्टैंडर्ड मैच था और यहां पर हम जैफ हार्डी द्वारा जम्प देखना चाहते थे। लेकिन जैफ गलतियां करना कब छोड़ेंगे ? यहां पर मैच के पहले ये शर्त नहीं बताई गई थी कि टीम के दोनों सदस्यों को केज के बाहर जाना होगा। ये शर्त हैरान करने वाला था। जैफ केज के बाहर से मैट को मार खाते देख रहे थे। इससे किसी को कैसे फायदा होगा ? मैच का अंत हैरान करने वाला और थोड़ा अजीब था। जैफ वापस केज में उतरें और अपने भाई को उठाकर केज के बाहर ले गए। वहीं शेमस और सिजेरो को धीरे धीरे उठकर रिंग के बाहर जाना था। ये सही नहीं लगा और इसके पीछे कोई मतलब दिखा। ये नियम देखकर दर्शक भी हैरान बैठे थे।