#2 ऑस्टिन एरीज की हार
205 लाइव शो पर ऑस्टिन एरीज सबसे लोकप्रिय अच्छे रैसलर हैं। पिछले तीन पे पर व्यू से ऑस्टिन एरीज और नेविल के फ्यूड ने क्रूजरवेट डिवीज़न का स्तर बढ़ा दिया। नेविल ने पिछले दो मैच गलत ढंग से जीते थे और उम्मीद थी कि यहां पर एरीज की जीत होगी। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और कई हैरान करने वाले लम्हें देखने मिले। मैच का अंत दिलचस्प था जहां नेविल ने एरीज के पीठ पर रेड एरो चुभोते हुए जीत दर्ज की। इसके बाद एरीज के टैप करने का अर्थ बना। मुझे यहां पर इस बात को लेकर हैरानी हो रही है कि एरीज लगातर तीन पे पर व्यू से हार रहे हैं। अब उनके लिए एक और ख़िताबी मैच का क्या मतलब। अब 205 डिवीज़न में क्या होगा?
Edited by Staff Editor