WWE Extreme Rules 2017: 5 चौंकाने वाले लम्हें

064_rules_06042017mm_1245-c3e53191867f3350242fb844abe9ae8a-1496637246-800

#1 समोआ जो मुख्य इवेंट जीत गए

189_rules_06042017ej_4465-3bd14619fc4fa578fe2d33668308fa07-1496637398-800

पांच रैसलर्स के बीच हुआ ये मुख्य इवेंट एक दिलचस्प मैच था। इस तरह के मैच में सभी रैसलर्स अपने हिसाब से लड़ते हुए मैच को गति दे सकते हैं। मैच के दौरान हमने जोड़ियाँ बनते हुए भी देखें। ब्रे वायट और समोआ जो ने मिलकर एक टीम की तरह काम किया। इस मैच में सभी रैसलर्स के प्रदर्शन को देखते हुए हम कह सकते हैं कि मुक़ाबला बेहद दिलचस्प था। मैच के पहले मैंने अफवाहें सुनी थी कि यहां समोआ जो कि जीत होगी, लेकिन इसे सच मे होते देखते हुए हैरानी हुई। रॉ के शफल होते समय कहीं न कहीं समोआ जो खो से गए थे और उन्हें वापस इक्कठा देखकर हमे हैरानी तो हुई ही इसके साथ साथ हमें खुशी भी हुई। मेरे लिए ये हैरान करने वाला "ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर" मिला जुला रहा। यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिये समोआ जो, ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं। इससे मैच की बुकिंग में कुछ नयापन देखने मिल रहा है।

App download animated image Get the free App now