बिना काउंट आउट के मैच खत्म
एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक के बीच हुए इस मैच से हमें आश्चर्य नहीं था, क्योंकि हमें पता था इस मैच का अंत बिल्कुल अलग तरीके से होगा। हमें उम्मीद थी कि इसमें बेली और नाया जैक्स शामिल हो सकती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन जिस तरह से इस मैच का अंत हुआ वह वाकई चौंकाने वाला मूमेंट था। एलेक्सा ब्लिस ने बिना काउंट आउट के यह मैच जीत लिया। सही मायनों में देखा जाय तो एलेक्सा को काउंटआउट के लिए जाना चाहिए था और साशा को उन्हें इसके लिए रोकने की कोशिश करनी चाहिए थी।
Edited by Staff Editor