इस साल के मनी इन द बैंक पीपीवी में कई हैरान करने वाले फिनिश देखने को मिले। यह कुछ ऐसे थे, जिनसे WWE यूनिवर्स वाकिफ नहीं थे और इस मामले में स्मैकडाउन रोस्टर ने दर्शकों को दो भाग में बाटा है। शो का मेन इवेंट ऐसा था, जिसमें कोई भी नुक्स निकालना काफी मुश्किल है। हालांकि बात जब काउंट विक्ट्री की करे, या ऐतिहासिक मैच के फिनिश की करे, हर कोई सोचने पर मजबूर ही होता है। इन सब चीज़ो को ध्यान में रखते हुए बात करते हैं मनी इन द बैंक पीपीवी के 5 हैरान करने वाले पलों पर:
1- काउंट आउट फिनिश
1 / 5
NEXT
Published 20 Jun 2017, 12:07 IST