इस साल के मनी इन द बैंक पीपीवी में कई हैरान करने वाले फिनिश देखने को मिले। यह कुछ ऐसे थे, जिनसे WWE यूनिवर्स वाकिफ नहीं थे और इस मामले में स्मैकडाउन रोस्टर ने दर्शकों को दो भाग में बाटा है। शो का मेन इवेंट ऐसा था, जिसमें कोई भी नुक्स निकालना काफी मुश्किल है। हालांकि बात जब काउंट विक्ट्री की करे, या ऐतिहासिक मैच के फिनिश की करे, हर कोई सोचने पर मजबूर ही होता है। इन सब चीज़ो को ध्यान में रखते हुए बात करते हैं मनी इन द बैंक पीपीवी के 5 हैरान करने वाले पलों पर:
1- काउंट आउट फिनिश
एक अच्छे टैग टीम मैच को उसको खत्म करने का तरीका खराब करता है। इस बात में किसी को शक नहीं था कि WWE द उसोज और न्यू डे की फिउड को मनी इन द बैंक के आगे भी ज़ारी रखना चाहती है, लेकिन उसके लिए इतनी खराब बुकिंग?
विमेंस मनी इन द बैंक मैच के अजीब तरीके से खत्म होने के बाद शो को एक शानदार टैग चीम मैच चाहिए था और इन दोनों टीम ने कुछ वैसा ही मैच दिया भी। हालांकि 13 मिनट के एक्शन के बाद द उसोज के काउंट आउट होने के बाद सबको काफी हैरानी जरूर हुई।
2- लाना का प्रदर्शन
लाना को सीधे आते ही उनके पहले ही पे पर व्यू में टाइटल मैच मिलने से सबको काफी हैरानी हुई थी और ऐसा लग रहा था कि स्मैकडाउन विमेंस चैम्प के लिए यह स्क्वैश मैच हैं।
हालांकि लाना को लेकर कंपनी ने जो रिस्क लिया, वो सही साबित हुआ और उनके प्रदर्शन से सबके लिए एक नई उम्मीद भी जगाई।आगे जाने के लिए लाना को इससे काफी मदद मिलेगी और वो आगे जाकर और अच्छा कर सकती हैं।
3- महल के जीतने का एक ही तरीका
रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला और दोनों ही स्टार्स ने फैन्स को एक अच्छा मैच भी दिया। लेकिन एक बार फिर इस मैच के अंत ने सबको निराश किया, क्योंकि ऐसा कुछ पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है।
ऑर्टन का सिंह ब्रदर्स के साथ प्रोब्लम हैं और उन्होंने उनसे बदला लिया भी, लेकिन महल ने अपने फिनिशर से उन्हें हरा दिया। ऐसा ही कुछ बैकलैश में भी देखने को मिला था। हर कोई यह सोच रहा होगा कि जुलाई में कुछ नया देखने को मिले।
4- एक मेल का विमेंस लैडर मैच जीतना
हर किसी को सबसे पहले विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का इंतजार था और इस मैच के जरिए स्मैकडाउन की विमेंस ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश नहीं किया। हर एक विमेन ने इस मैच में अपनी जान लगा दी।
हालांकि सब कुछ सही चल रहा था, तभी जेम्स एल्सवर्थ ने बैकी लिंच को लैडर से गिराया और ब्रीफकेस लेकर कार्मेला को विजेता बनाया। शार्लेट समेत हर एक विमेंस रैसलर ने इस मैच में भरपूर कोशिश की, लेकिन एक मेल ने आकर सबकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
5- मारिया और माइक कनेलिस का डैब्यू
मारियी की वापसी ने एक बात तो साबित कर दी कि WWE में अब काई भी वापस आ सकता है। उन्होंने कई बार बैला ट्विंस के ऊपर उनकी वापसी रौकने का आरोप लगाया। मारिया अपने पति माइक बैनेट की मैनेजर की भूमिका में रही हैं और यहां पर वो उसी दिशा में आगे बढ सकती हैं।
उनके डैब्यू ने सबको चौंका दिया और वो भी WWE पे पर व्यू पर इससे ज़्यादा चौंकाने वाला पर कुछ और नहीं हो सकता। अब देखना होगा कि मेन रोस्टर में उन्हें किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है।