3- महल के जीतने का एक ही तरीका
रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला और दोनों ही स्टार्स ने फैन्स को एक अच्छा मैच भी दिया। लेकिन एक बार फिर इस मैच के अंत ने सबको निराश किया, क्योंकि ऐसा कुछ पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है।
ऑर्टन का सिंह ब्रदर्स के साथ प्रोब्लम हैं और उन्होंने उनसे बदला लिया भी, लेकिन महल ने अपने फिनिशर से उन्हें हरा दिया। ऐसा ही कुछ बैकलैश में भी देखने को मिला था। हर कोई यह सोच रहा होगा कि जुलाई में कुछ नया देखने को मिले।
Edited by Staff Editor