4- एक मेल का विमेंस लैडर मैच जीतना
हर किसी को सबसे पहले विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का इंतजार था और इस मैच के जरिए स्मैकडाउन की विमेंस ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश नहीं किया। हर एक विमेन ने इस मैच में अपनी जान लगा दी।
हालांकि सब कुछ सही चल रहा था, तभी जेम्स एल्सवर्थ ने बैकी लिंच को लैडर से गिराया और ब्रीफकेस लेकर कार्मेला को विजेता बनाया। शार्लेट समेत हर एक विमेंस रैसलर ने इस मैच में भरपूर कोशिश की, लेकिन एक मेल ने आकर सबकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
Edited by Staff Editor