WWE Payback 2017 के 5 सबसे ज्यादा चौंकाने वाले पल

069_pay_04302017jg_1022-0ba1bb9cc4b777d19f4013336e74a511-1493619894-800 (1)

रैसलमेनिया 33 के बाद WWE के पहले पीपीवी पेबैक का शानदार तरीके से समापन हुआ। जहां एक तरफ कार्ड पर कई शानदार मैच देखने को मिले, तो दूसरी ओर उनके नतीजे और भी चौंकाने वाले थे। बात करें अगर क्राउड की तो पेबैक पर क्राउड शानदार था, जिससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इससे रॉ ब्रांड को फायदा मिलेगा। पेबैक पर हमें कई टाइटल मैच, सिंगल्स मैच और हॉउस ऑफ हॉरर जैसे शानदार मैच देखने को मिले। इसके अलावा रोमन रेंस का ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुए सिंगल्स मैच ने शो पर चार चांद लगा दिए। इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए पेबैक पर कई चौंकाने वाले पल देखने को मिले, इनमें से हमनें सर्वश्रेष्ठ 5 चौंकाने वाले पल आपके लिए चुने है, तो आइए बिना किसी देरी के आपको बताते हैं पेबैक पर 5 चौंकाने वाले पल के बारें में।

Ad

क्रिस जैरिको का यूएस टाइटल जीतना

इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिस जैरिको ऐसे दिग्गज हैं, जो कभी-कभी ही बड़ी फिउड जीतते हैं। पेबैक पर यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला था क्रिस जैरिको और फेस ऑफ अमेरिका केविन ओवंस के बीच। स्टोरीलाइन के हिसाब से दो सबसे अच्छे दोस्तों के बीच पिछले कुछ महीने से विवाद चल रहा है, इस बीच उनके बीच कई फिउड हुई, इसके बाद इनकी फिउड पेबैक तक आ पंहुची। पेबैक पर यूएस टाइटल के हुए इस मुकाबले में क्रिस जैरिको ने सबमिशन के जरिए केविन ओवंस को हराकर टाइटल जीत लिया। यह वाकई काफी चौंकाने वाला पल था, जैरिको की इस जीत के बाद उनका उनके बैंड का साथ टूर छोड़ना का तुक बनता है। जैरिको की इस जीत के बाद वह इस हफ्ते स्मैकडाउन में नज़र आएंगे, देखना होगा कि वह अपने टाइटल का कब तक बचाव कर पाते हैं। हमें जल्द ही इसका जवाब मिलने की उम्मीद है।

शेमस और सिज़ेरो का हील के रुप में बदलना

123_pay_04302017hm_1689-0db56d829866683d56921c8f8673649a-1493619937-800

पोस्ट मैच में हम हार्डी बॉयज़ और शेमस और सिज़रो के हैंडशेक से काफी थक चुके हैं, लेकिन पेबैक पर उनके पास एक शानदार मैच था, जिसका एक शानदार अंत हुआ। इसमें सबसे अच्छी बात पोस्ट मैच अटैक थी। आखिर क्यों इतनी सफलता पाने के बाद भी शेमस और सिज़रो एक बार फिर हार्डी बॉयज़ के हाथों हारने के बाद खुश थे। इसका जवाब हमें मिल गया है। रॉ टैग-टीम डिवीजन को एक नई हील की जरुरत थी, फिलहाल द रिवाइवल के चोटिल हो जाने और गैलोज और एंडरसन की अस्थिरता के कारण शेमस और सिज़रो का एक नए हील बनने के लिए रास्ता साफ हो गया था।

एलेक्सा ब्लिस का टाइटल जीतना

153_pay_04302017hm_2613-0e928cbaa371d63e0678eae143530d72-1493619972-800

साशा बैंक के बड़े प्रशंसक के रुप में मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर ब्रांड विभाजन के बाद कोई असली विजेता थी तो वह एलेक्सा ब्लिस थीं। NXT में एलेक्सा ने कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं की, और उनका स्मैकडाउन में शामिल होना एक सवाल बन गया था। इसके बाद उन्होंने अपने रिंग टैलेंट को दिखाया और साथ ही पिछले सात महीने से उन्होंने अपने माइक कौशल से सबको प्रभावित किया है। एलेक्सा इसके बाद स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन पर टॉप हील बन कर रहीं। पेबैक में एलेक्सा ब्लिस का सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली के खिलाफ हुआ, जिसमें ब्लिस ने शानदार जीत दर्ज की । इस जीत के साथ ब्लिस पहली विमेन सुपरस्टार बन गई हैं जिन्होंने रॉ और स्मैकडाउन दोनों विमेंस टाइटल का खिताब जीता हैं।

हॉउस ऑफ हॉरर मैच

208_pay_04302017jg_3698-e784c717ee10f95b66b760cff1ffd8b5-1493620008-800 (1)

हम जानते हैं कि हमारी तरह कई सारे लोग इस मैच को बारे में कुछ कहना चाहते हैं। हमें नहीं पता कि लोगों को इस मैच से क्या उम्मीद थी। हम नहीं जानते कि वास्तव में इस मैच को किस तरह से होना चाहिए था, लेकिन हम इतना जानते थे कि यह मैच ब्रे वायट के लिए था, और किसी भी रुप में यह इम मैच में हम निराश नहीं होना चाहते थे। हमें लगता इसे और बेहतर किया जा सकता था, हमने देखा कि ब्रे वायट ने हॉउस से एरिना में आने में बीस मिनट लगा दिए। वहीं रैंडी ऑर्टन उनके मुकाबले ज्यादा तेज थे, लेकिन फिर भी वह फ्रिज अटैक को बेच नहीं पाए। इस मैच में ब्रे वायट की जीत हुई।

रोमन रेंस का पिटना

260_pay_04302017ej_3361-36ddf0beb007cd1387ff8b3c87effb2f-1493620044-800

इस मैच का जिस तरह से अंत होना था उसी तरह से हुआ, रोमन रेंस जिस तरह से पिछले तीन हफ्ते से बुरी तरह घायल हैं, उसको देखते हुए पेबैक ब्रॉन स्ट्रोमैन की उनपर जीत साफ तौर पर देखी जा रही थी, हालांकि यह किसी आश्चर्यजनक से कम नहीं है। निश्चित रुप से इस मैच में स्ट्रोमैन का पूरी तरह से दबदबा था, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि मैच के बाद स्ट्रौमैन द्वारा किए गए लगातार अटैक की वजह से रोमन रेंस को खून आने लगा। लेखक: ब्रैंडन लेज़र, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications