शेमस और सिज़ेरो का हील के रुप में बदलना
पोस्ट मैच में हम हार्डी बॉयज़ और शेमस और सिज़रो के हैंडशेक से काफी थक चुके हैं, लेकिन पेबैक पर उनके पास एक शानदार मैच था, जिसका एक शानदार अंत हुआ। इसमें सबसे अच्छी बात पोस्ट मैच अटैक थी। आखिर क्यों इतनी सफलता पाने के बाद भी शेमस और सिज़रो एक बार फिर हार्डी बॉयज़ के हाथों हारने के बाद खुश थे। इसका जवाब हमें मिल गया है। रॉ टैग-टीम डिवीजन को एक नई हील की जरुरत थी, फिलहाल द रिवाइवल के चोटिल हो जाने और गैलोज और एंडरसन की अस्थिरता के कारण शेमस और सिज़रो का एक नए हील बनने के लिए रास्ता साफ हो गया था।
Edited by Staff Editor