एलेक्सा ब्लिस का टाइटल जीतना
साशा बैंक के बड़े प्रशंसक के रुप में मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर ब्रांड विभाजन के बाद कोई असली विजेता थी तो वह एलेक्सा ब्लिस थीं। NXT में एलेक्सा ने कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं की, और उनका स्मैकडाउन में शामिल होना एक सवाल बन गया था। इसके बाद उन्होंने अपने रिंग टैलेंट को दिखाया और साथ ही पिछले सात महीने से उन्होंने अपने माइक कौशल से सबको प्रभावित किया है। एलेक्सा इसके बाद स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन पर टॉप हील बन कर रहीं। पेबैक में एलेक्सा ब्लिस का सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली के खिलाफ हुआ, जिसमें ब्लिस ने शानदार जीत दर्ज की । इस जीत के साथ ब्लिस पहली विमेन सुपरस्टार बन गई हैं जिन्होंने रॉ और स्मैकडाउन दोनों विमेंस टाइटल का खिताब जीता हैं।
Edited by Staff Editor