हॉउस ऑफ हॉरर मैच
हम जानते हैं कि हमारी तरह कई सारे लोग इस मैच को बारे में कुछ कहना चाहते हैं। हमें नहीं पता कि लोगों को इस मैच से क्या उम्मीद थी। हम नहीं जानते कि वास्तव में इस मैच को किस तरह से होना चाहिए था, लेकिन हम इतना जानते थे कि यह मैच ब्रे वायट के लिए था, और किसी भी रुप में यह इम मैच में हम निराश नहीं होना चाहते थे। हमें लगता इसे और बेहतर किया जा सकता था, हमने देखा कि ब्रे वायट ने हॉउस से एरिना में आने में बीस मिनट लगा दिए। वहीं रैंडी ऑर्टन उनके मुकाबले ज्यादा तेज थे, लेकिन फिर भी वह फ्रिज अटैक को बेच नहीं पाए। इस मैच में ब्रे वायट की जीत हुई।
Edited by Staff Editor