रोमन रेंस का पिटना
इस मैच का जिस तरह से अंत होना था उसी तरह से हुआ, रोमन रेंस जिस तरह से पिछले तीन हफ्ते से बुरी तरह घायल हैं, उसको देखते हुए पेबैक ब्रॉन स्ट्रोमैन की उनपर जीत साफ तौर पर देखी जा रही थी, हालांकि यह किसी आश्चर्यजनक से कम नहीं है। निश्चित रुप से इस मैच में स्ट्रोमैन का पूरी तरह से दबदबा था, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि मैच के बाद स्ट्रौमैन द्वारा किए गए लगातार अटैक की वजह से रोमन रेंस को खून आने लगा। लेखक: ब्रैंडन लेज़र, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor