गोल्डबर्ग ने एक बार फिर लैसनर को बाहर किया
ये एक चौंकाने वाला पल था। लैसनर काफी अच्छा खेल रहे थे, और आते ही तीन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। 2012 में वापसी के बाद से ब्रॉक लैसनर ने मेन रोस्टर में अपने नाम के झंडे गाड़े हैं। अंडरटेकर, जॉन सीना और ट्रिपल एच की तरह वर्चस्व कायम किया है। रिटायरमेंट के दरवाजे पर खड़े 49 साल के गोल्डबर्ग से लैसनर की मुलाकात सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में हुई, और बर्बाद हो गए। मैच से जल्दी ही बाहर होना, चौंकाने वाली खबर है। इस बार के रॉयल रम्बल मैच में काफी मजबूत नजर आ रहे थे। थोड़ी देर बाद उनका सामना गोल्डबर्ग के साथ हुआ, और पासा पलट गया। तीन महीने में दो मौकों पर गोल्डबर्ग ने उन्हें वापस का रास्ता दिखाया है। जैसे ही गोल्डबर्ग ने लैसनर को बाहर किया, दर्शकों के बीच एक लंबा सन्नाटा छा गया। जमीन पर गिरते ही, लैसनर ने गोल्डबर्ग को घूरा। दोनों ही लंबे समय तक एक-दूसरे को घूरते रहे। लैसनर के घूरने से ऐसा लग रहा था मानो वो जल्द ही इसका बदला लेने की धमकी दे रहे हों।