समाओ जो ने भाग नहीं लिया
समाओ जो अगर रॉयल रम्बल में भाग लेते तो काफी हद तक एक बड़ा प्रभाव दर्शकों पर छोड़ते। इसके साथ ही उनके डेब्यू के लिए एक बेहतरीन मंच मिल जाता। इसमें कोई शक नहीं कि NXT में वह एक बेहतरीन रैसलर और स्टार बनकर उभरे हैं। बावजूद इसके, उन्हें एक लंबा समय डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। मौका था 52 हजार लोगों के सामने डेब्यू करने का, लेकिन ऐसा हो न सका। निःसंदेह समाओ जो बड़ा असर रैसलिंग की दुनिया में छोड़ेंगे। हमारा इशारा ‘रोड टू रैसलमेनिया’ की ओर है। WWE फैंस को सुपर 30 में उनके शामिल न होने के कारण धक्का जरुर लगा होगा। अब उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करने की जरुत है। बस एक बड़ा मंच डेब्यू के लिए, और जो पूरी दुनिया को आने का एहसास करा देंगे।
Edited by Staff Editor