रोमन रेंस 30वें नंबर पर आए
रोमन रेंस जब 30वें नंबर पर रिंग की तरफ बढ़े, तब दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने अपने हीरो का जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। कई शानदार रैसलर बहुत कम समय में ही मैच से बाहर हो गए, जो कि चौंकाने वाली बात थी। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात थी कि जिस दिग्गज को खिताबी जंग का दावेदार माना जा रहा था, वही बाहर हो गया। रेंस के बाहर होते ही स्टेडियम में जैसे सन्नाटा छा गया हो। लोगों को ये समझ में ही नहीं आया की अचानक हो क्या गया। ऐसा कैसे हो सकता है। रोमन रेंस के फैंस इससे काफी निराश हुए होंगे। WWE में रेंस अपने स्वर्णिम काल से गुजर रहे हैं, लेकिन ये हार उनके लिए एक धब्बे जैसा रहेगा। मैच में उनके द्वारा दिग्गज अंडरटेकर को बाहर करना एक इशारा है। ये इशारा रैसलमेनिया 33 में होने वाले मैच के लिए हो सकता है। वैसे भी किसनी ने नहीं सोचा होगा कि रोमन रेंस सबसे आखिर में आकर उप-विजेता बन जाएंगे।