#1 रैंडी ऑर्टन विजेता बने
रम्बल में रैंडी ऑर्टन विजेता बनेंगे, ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा। यानी विजेता के मामले में WWE ने एक बड़ा सरप्राइज दिया है। पार्टटाइम दिग्गज इस खिताब के लिए पसंद जरुर थे, लेकिन रॉ ब्रैंड पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया गया। इससे पहले रैंडी ऑर्टन टैग टीम चैम्पियनशिप हारने और और वेय्ट परिवार सदस्यों के साथ दुश्मनी में व्यस्त थे। सबको उम्मीद थी कि रैंडी एक अच्छे फाइटर की तरह लड़ेंगे और बड़े दिग्गजों को बाहर करेंगे और चलते बनेंगे, इससे ज्यादा किसी ने कुछ उम्मीद नहीं की थी। आखिर में जब रिंग में ब्रे वेय्ट, रेंडी ओरटन और रोमन रेंस बचे थे, तब जाकर लोगों को लगने लगा कि रेंडी बाजी मार सकते हैं। 12 बार विश्व चैम्पियन ने जब दूसरा रॉयल रम्बल 2017 में जीता, तब बहुत कम ही लोगों ने इसकी उम्मीद की थी। नतीजा देखकर एक बात तो साफ है कि WWE नए टेलेंट का आगे बढ़ाने में हमेशा ही डरता है। अब देखने वाली बात ये है कि ठीक दो महीने बाद होने जा रहा मुकाबला रैसलमेनिया 33 में कंपनी किस तरह से नए टैलेंट को आगे बढ़ाने का काम करती है।