WWE के आने वाले पीपीवी मनी इन द बैंक में अब बस कुछ ही हफ्तों का समय बाकी रह गया है, ऐसे में इस पीपीवी को लेकर अफवाहों और चर्चाओं का दौर काफी तेज हो गया है। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई मैचों की बुकिंग भी कर दी है। हालांकि इस पीपीवी पर सबसे अहम मुकाबला मनी इन द बैंक लैडर मैच होगा। आपको बता दें कि मनी इन बैंक लैडर मैच जीतने वाला सुपरस्टार अपने कॉन्ट्रैक्ट को कभी भी कहीं भी कैश इन कर सकता है।आज हम बात करेंगे उन 5 रैसलर्स की जिन्होंने सभी को चौंकाते हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लिया।
सैंटिनो मरेला (2012)
WWE में अपने करियर के दौरान सैंटिनो मरेला कई बड़ी चीजों में शामिल रहे हैं तो शायद उनके लिए यह कहना गलत होगा कि उन्होंने कुछ चौंकाने वाला काम किया, लेकिन साल 2010 में स्मैकडाउन मनी इन बैंक लैडर मुकाबले में उन्होंने शामिल होकर सभी को हैरान कर दिया। साल 2012 में हुआ ये मुकाबला मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले के सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक था। इस मुकाबले में सैंटिनो मरेला के साथ टायसन किड ने चौंकाने वाले एंट्री की। मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा भी था जब मरेला रिंग में अकेले थे और ब्रीफकेस आसानी से हासिल कर सकते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।
टेनसाई (2012)
साल 2012 में हुए स्मैकडाउन मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में सैंटिनो मरेला के अलावा टेनसाई की भी एंट्री हुई। हालांकि टेनसाई इस मुकाबले के लिए बिल्कुल फिट नहीं बैठ रहे थे। उनके अनुभव के बावजूद इस मुकाबले में शामिल होने का कोई फर्क नहीं पड़ा। टेनसाई का असली नाम मैट ब्लूम है। वर्तमान में वह WWE परफॉर्मेंस सेंटर में एक सम्मानीय कोच के रुप में काम कर रहे हैं। उनका रिंग करियर के दौरान साल 2000 उनके लिए काफी यादगार था।
हीथ स्लेटर (2011)
साल 2011 में हीथ स्लेटर द कोर्र ग्रुप के मेंबर थे। इस ग्रुप को वेड बैरेट लीड कर रहे थे। हालांकि स्मैकडाउन पर यह ग्रुप अपना प्रभाव दिखाने में ज्यादा सफल नहीं हुआ, जिसके बाद मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में इस ग्रुप के तीनों रेसलर्स को इस मुकाबले में मौका मिला। इस ग्रुप के तीसरे रैसलर जस्टिन गैब्रियल थे। लेकिन हमने इस लिस्ट में हीथ स्लेटर को इसलिए शामिल किया क्योंकि WWE ने अगर हीथ स्लेटर के 8 साल के मेन रोस्टर के करियर में अगर कुछ अच्छा किया तो यह मनी इन बैंक लैडर मुकाबले में शामिल करना था।
एलेक्स राइली (2011)
साल 2011 में रॉ के मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में एलेक्स राइली भी शामिल थे। वह WWE में अपने करियर में सही दिशा में जा रहे थे, लेकिन अचानक से उन्होंने WWE में अपना रास्ता खो दिया। इसके बाद वह कंपनी में NXT में कमेंटेटर की भूमिका में नज़र आए थे, हालांकि इस भूमिका में आने के लिए भी उन्हें कुछ समय लग गया। 2011 में उनका मनी इन द बैंक मुकाबले में शामिल होना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी।
रिक फ्लेयर (2006)
रैसलिंग बिजनेस के दिग्गज सुपरस्टार रिक फ्लेयर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। रिक फ्लेयर ने WWE में एक नहीं बल्कि कई यादगार पल दिए हैं। 1992 में रॉयल रंबल पर उनकी परफॉर्मेंस आज भी फैंस को याद है। साल 2006 में 57 साल की उम्र में रिक फ्लेयर मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल हुए। इस मुकाबले में उन्होंने इतनी उम्र होने के बावजूद कई जोखिम लिए। लेखक: दिवेश मेरानी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव